Tuesday, January 23, 2018

संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्‍न 1- संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का उल्‍लेख मिलता है।
उत्‍तर - भाग - 3 ।
प्रश्‍न 2- संविधान के किस भाग में नागरिकता का वर्णन है।
उत्‍तर - भाग - 2 ।

प्रश्‍न 3- मूल कर्तव्‍यों का उल्‍लेख संविधान के किस भाग में है।
उत्‍तर - भाग - 4 (क) ।

प्रश्‍न 4- भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 444 ।

प्रश्‍न 5- भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह लिखा है कि भारत राज्‍यों का एक संघ होगा ।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 1 ।

प्रश्‍न 6- किस अनुच्‍छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 5 - 11 ।

प्रश्‍न 7- किस अनुच्‍छेद में नागरिकता सम्‍बन्‍धी प्रवधान है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 5 - 11 ।

प्रश्‍न 8- संविधान के किस अनुच्‍छेद में प्रेस की स्‍वतंत्रता दी गई है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 (1) ।

प्रश्‍न 9- संविधान के किस अनुच्‍छेद में अल्‍पसंख्‍यकों के हितों के संरक्षण की व्‍यवस्‍था है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 29 ।

प्रश्‍न 10- किस अनुच्‍छेद के अर्न्‍तगत सर्वोच्‍च न्‍यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 32 ।

प्रश्‍न 11- संविधान के किस अनुच्‍छेद में राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों का उल्‍लेख है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 36 - 51 ।

प्रश्‍न 12- किस अनुच्‍छेद में मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्‍तरदायी होते है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 75 ।

प्रश्‍न 13- महान्‍यावादी की नियुक्ति किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत की जाती है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 76 ।

प्रश्‍न 14- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत राष्‍ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 108 ।

प्रश्‍न 15- संविधान के किस अनुच्‍छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई ।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 110 ।

प्रश्‍न 16- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति अध्‍यादेश जारी करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 123 ।

प्रश्‍न 17- किस अनुच्‍छेद के तहत राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 280 ।

प्रश्‍न 18- संपत्ति का अधिकार किस अनुच्‍छेद में है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 300 (क) ।

प्रश्‍न 19- अनुच्‍छेद - 356 का सम्‍बन्‍ध किससे है।
उत्‍तर - राष्‍ट्रपति शासन से ।

प्रश्‍न 20- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत राज्‍य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 40 ।

प्रश्‍न 21- संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्‍बन्‍ध किस से है।
उत्‍तर - महत्‍वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतनभत्‍तों से ।

प्रश्‍न 22- कौन सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्‍यता दी गई है ।
उत्‍तर - आठवीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 23- दल बदल के अआधार पर निर्वाचित सदस्‍यों की अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी विवरण किस अनुसूची में है।
उत्‍तर - 10 वीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 24- संविधान की छठी अनुसूची किस राज्‍य में लागू नही है।
उत्‍तर - मणिपुर ।

प्रश्‍न 25- किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है।
उत्‍तर - तमिलनाडु ।

प्रश्‍न 26- भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची राज्‍य के नामों की सूची तथा राज्‍य क्षेत्रों का व्‍यौरा देती है।
उत्‍तर - पहली अनुसूची ।

प्रश्‍न 27- भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ।
उत्‍तर - प्रथम संशोधन द्वारा ।

प्रश्‍न 28- किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत उपराष्‍ट्रपति पद की व्‍यवस्‍था है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 63 ।

प्रश्‍न 29- समवर्ती सूची किस राज्‍य से सम्‍बन्धित नहीं है।
उत्‍तर - जम्‍मू कश्‍मीर से ।

प्रश्‍न 30- संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ।
उत्‍तर - 47 विषय ।

प्रश्‍न 31- वर्तमान में राज्‍य सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 66 विषय ।

प्रश्‍न 32- वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 97 विषय ।

प्रश्‍न 33- किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्‍यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन केबारे में प्रावधान है।
उत्‍तर - छठी अनुसूची में ।

प्रश्‍न 34- भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।

प्रश्‍न 35- भारतीय संघ में किसी राज्‍य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को 1

प्रश्‍न 36- 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्‍तरदायी है ।
उत्‍तर - सरदार पटेल ।

प्रश्‍न 37- भाषायी आधार पर राज्‍यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ।
उत्‍तर - 1956 ई. ।

प्रश्‍न 38- भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्‍य कौन सा गठित किया गया ।
उत्‍तर - आंध्रप्रदेश ।

प्रश्‍न 39- राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया ।
उत्‍तर - 1953 ई. ।

प्रश्‍न 40- नए राज्‍य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को 1

प्रश्‍न 41- संविधान लागू होने के पश्‍चात कौन सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्‍य था ।
उत्‍तर - सिक्किम ।

प्रश्‍न 42- किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्‍य बनाया गया ।
उत्‍तर - 35वें संशोधन द्वारा ।

प्रश्‍न 43- हिमाचल प्रदेश को राज्‍य का दर्जा कब मिला ।
उत्‍तर - 1971 में ।

प्रश्‍न 44- सिक्किम को राज्‍य का दर्जा कब दिया गया ।
उत्‍तर - 1975 में ।

प्रश्‍न 45- राज्‍य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्‍यों का व्‍यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ ।
उत्‍तर - 1956 में ।

प्रश्‍न 46- रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्‍व में मंत्रालय का गठन किया गया ।
उत्‍तर - सरदार पटेल के नेतृत्‍व में ।

प्रश्‍न 47- राज्‍य पुनर्गठन आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - फजल अली ।

प्रश्‍न 48- नागालैंड को अलग राज्‍य का दर्जा कब प्राप्‍त हुआ ।
उत्‍तर - 1 दिसम्‍बर 1963 में ।

प्रश्‍न 49- राज्‍यों का निर्माण किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत होता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 3 ।

प्रश्‍न 50- भारतीय संघ में 28 वां राज्‍य कौन सा बना ।
उत्‍तर - झारखंड ।

प्रश्‍न 51- मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्‍यता दी गई ।
उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा राज्‍य अमेरिका ।

प्रश्‍न 52- डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा ।
उत्‍तर - भाग - 3 ।

प्रश्‍न 53- भारत के संविधान में मूल अधिकार क्‍या है।
उत्‍तर - मूल संविधान का हिस्‍सा ।

प्रश्‍न 54- मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है।
उत्‍तर - राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 55- मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - सर्वोच्‍च न्‍यायालय को ।

प्रश्‍न 56- भारतीय संविधान का अस्‍पृश्‍यता उन्‍मूलन किस अनुच्‍छेद में है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 17 ।

प्रश्‍न 57- मौलिक अधिकारों का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या है।
उत्‍तर - व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता को सुनिश्चिता करना ।

प्रश्‍न 58- स्‍वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्‍छेद में वर्णित है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 - 22 ।

प्रश्‍न 59- सूचना का अधिकार किस अनुच्‍छेद में जोड़ा गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 (a) !

प्रश्‍न 60- शिक्षा का अधिकार किस अनुच्‍छेद में जोड़ा गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 21 (a) ।

मां की सेवा

मानवता

कल बाज़ार में फल खरीदने गया, तो देखा कि एक फल की रेहड़ी की छत से एक छोटा सा बोर्ड लटक रहा था, उस पर मोटे अक्षरों से लिखा हुआ था...
"घर मे कोई नहीं है, मेरी बूढ़ी माँ बीमार है, मुझे थोड़ी थोड़ी देर में उन्हें खाना, दवा और टॉयलट कराने के लिए घर जाना पड़ता है, अगर आपको जल्दी है तो अपनी मर्ज़ी से फल तौल लें, रेट साथ में लिखे हैं।
पैसे कोने पर गत्ते के नीचे रख दें, धन्यवाद!!"
अगर आपके पास पैसे नहीं हो तो मेरी तरफ से ले लेना, इजाज़त है..!!
मैंने इधर उधर देखा, पास पड़े तराजू में दो किलो सेब तोले दर्जन भर केले लिये, बैग में डाले, प्राइस लिस्ट से कीमत देखी, पैसे निकाल कर गत्ते को उठाया, वहाँ सौ-पचास और दस-दस के नोट पड़े थे, मैंने भी पैसे उसमें रख कर उसे ढंक दिया।
बैग उठाया और अपने फ्लैट पे आ गया, रात को खाना खाने के बाद मैं उधर से निकला, तो देखा एक कमज़ोर सा आदमी, दाढ़ी आधी काली आधी सफेद, मैले से कुर्ते पजामे में रेहड़ी को धक्का लगा कर बस जाने ही वाला था, वो मुझे देखकर मुस्कुराया और बोला "साहब! फल तो खत्म हो गए।"
उसका नाम पूछा तो बोला: "सीताराम"
फिर हम सामने वाले ढाबे पर बैठ गए।
चाय आयी, वो कहने लगा, "पिछले तीन साल से मेरी माता बिस्तर पर हैं, कुछ पागल सी भी हो गईं है और अब तो फ़ालिज भी हो गया है, मेरी कोई संतान नहीं है, बीवी मर गयी है, सिर्फ मैं हूँ और मेरी माँ..!!
माँ की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, इसलिए मुझे ही हर वक़्त माँ का ख्याल रखना पड़ता है"...
एक दिन मैंने माँ के पाँव दबाते हुए बड़ी नरमी से कहा, "..माँ!! तेरी सेवा करने को तो बड़ा जी चाहता है पर जेब खाली है और तू मुझे कमरे से बाहर निकलने नहीं देती, कहती है, तू जाता है तो जी घबराने लगता है, तू ही बता मै क्या करूँ?"
न ही मेरे पास कोई जमा पूंजी है।..
ये सुन कर माँ ने हाँफते-काँपते उठने की कोशिश की। मैंने तकिये की टेक लगवाई, उन्होंने झुर्रियों वाला चेहरा उठाया अपने कमज़ोर हाथों को ऊपर उठाया,
मन ही मन राम जी की स्तुति की फिर बोली..
"तू रेहड़ी वहीं छोड़ आया कर, हमारी किस्मत का हमें जो कुछ भी है, इसी कमरे में बैठकर मिलेगा।"
मैंने कहा, "माँ क्या बात करती हो, वहाँ छोड़ आऊँगा तो कोई चोर उचक्का सब कुछ ले जायेगा, आजकल कौन लिहाज़ करता है? और बिना मालिक के कौन फल खरीदने आएगा?"
कहने लगीं.. "तू राम का नाम लेने के बाद बाद रेहड़ी को फलों से भरकर छोड़ कर आजा बस, ज्यादा बक-बक नहीं कर, शाम को खाली रेहड़ी ले आया कर, अगर तेरा रुपया गया तो मुझे बोलियो!"
ढाई साल हो गए हैं भाईसाहब सुबह रेहड़ी लगा आता हूँ ...शाम को ले जाता हूँ, लोग पैसे रख जाते हैं..
..फल ले जाते हैं, एक धेला भी ऊपर नीचे नहीं होता, बल्कि कुछ तो ज्यादा भी रख जाते हैं, कभी कोई माँ के लिए फूल रख जाता है, कभी कोई और चीज़!!
परसों एक बच्ची पुलाव बना कर रख गयी,
साथ में एक पर्ची भी थी "अम्मा के लिए!"
एक डॉक्टर अपना कार्ड छोड़ गए पीछे लिखा था,
'माँ की तबियत नाज़ुक हो तो मुझे कॉल कर लेना,
मैं आ जाऊँगा, कोई ख़जूर रख जाता है, रोजाना कुछ न कुछ मेरे हक के साथ मौजूद होता है।
न माँ हिलने देती है न मेरे राम कुछ कमी रहने देते हैं, माँ कहती है, तेरे फल मेरा राम अपने फरिश्तों से बिकवा देता है।
आखिर में, इतना ही कहूँगा की अपने मां -बाप की सेवा करो, और देखो दुनिया की कामयाबियाँ कैसे हमारे कदम चूमती हैं।...

Sunday, January 21, 2018

परिवार

एक पार्क मे दो बुजुर्ग  बातें कर रहे थे....

पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BE किया है, नौकरी करती है, कद - 5"2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..

दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए...??

पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका ME /M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो...

दूसरा :- और कुछ...

पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है...

दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला - मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..

पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..

दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो...
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी....

पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा...

दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही... मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है... वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी...

पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण कुछ नही बोल पाए...

दोस्तों परिवार है तो जीवन मे हर खुशी, खुशी लगती है अगर परिवार नही तो किससे अपनी खुशियाँ और गम बांटोगे.

अगर अच्छा लगे तो एक शेयर जरूर करे ताकि सबको परिवार का महत्व पता चले.

महत्वपूर्ण प्रश्न भाग :2

भारत का कॅापर प्लांट कहाँ स्थित है ?
मलजखण्ड

भारत में 80% कोयला किन खदानों से प्राप्त होता है ?
झरिया और रानीगंज की खदानों से

फिलीपीन्स का कौन-सा ज्वालामुखी लगभग छः शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था ?
माउण्ट पिनेटूबो

भारत का सबसे बड़ा जनजातिय समूह कौन-सा है ?
गोंड

पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थित है ?
चिनाब एवं रावी नदी के बीच

उत्तरी रोडेशिया तथा दक्षिणी रोडेशिया के नये नाम हैं क्रमश:-
जामि्बया व जिम्बाब्वे

' इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ' भारत के किस राज्य में है ?
छत्तीसगढ़ में

1931 में स्थापित भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान ' हैली नेशनल पार्क ' था, जो अब कहलाता है -
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
मालेगांव ( गुवाहाटी )

' फ्यूजीयामा ' किस प्रकार का पर्वत है  ?
ज्वालामुखी पर्वत

पृथ्वी की सारी ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?
लिथोसि्फयर

राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन-स्थल कौन -सा है ?
माउण्ट आबू

प्रायद्वीप भारत में अमरकंटक क्षेत्र किन नदियों का उद्गम क्षेत्र है ?
सोन, महानदी, तथा नर्मदा का

भारत के किस क्षेत्र में चाय और काॅफी दोनों साथ-साथ उगाए जाते हैं ?
दक्षिण भारत में

' नैवेली ताप विद्युत घर ' किस राज्य में स्थित है ?
तमिलनाडु में

कौन-सी प्राकृतिक प्रदेश ' संसार की रोटी की टोकरी ' कहा जाता है ?
स्टेपी प्रदेश

किस मिट्टी का रंग लौह आॅक्साइड कि उपस्थिति का परिणाम है ?
लैटराइट मिट्टी का

रांची नगर किस पठार पर स्थित है ?
छोटानागपुर पठार पर

भारत की सबसे प्राचीन तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?
डिगबोई

आगरा-मुंबई को जोड़ने वाला राजमार्ग है
NH - 3

भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप कौन-सा है ?
नारकोंडम तथा बैरन द्वीप

' तुंगभद्रा परियोजना ' में किन राज्यों की भागीदारी है ?
आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक की

' कुडनकुलम ' किसके लिये प्रसिद्ध है ?
प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा गृह के लिए

भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
सिदरी में

' स्टॅाकहोम ' किस देश में है ?
स्वीडन में

अभ्रक के अग्रणी उत्पादक दो देश हैं
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

कांगो रिपब्लिकन किस खनिज उत्पादन देशी में से एक देश है ?
हीरा के उत्पादन में

' विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना ' किस नदी पर विकसित की गई है ?
अलकनंदा नदी पर

38वीं अक्षांश रेखा किन दो देशों के बीच सीमा रेखा मानी जाती है ?
उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के बीच

भारत के किस स्थान से दो महत्वपूर्ण नदियाँ निकलती हैं जिनमें एक अरब सागर की तरफ तथा दूसरी बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है ?
अमरकंटक से

आस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है ?
क्वींसलैंड में

एक महान् धार्मिक उत्सव ' महामस्तकाभिषेक ' किसके लिए किया जाता है
बाहुबली के लिए

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के लिए चर्चित ' दावोस ' किस देश में है ?
स्विट्जरलैंड में

' वर्जीनिया ' प्रपात किस देश में है ?
कनाडा

' जमैका द्वीप ' किस सागर में स्थित है ?
कैरिबियन सागर में

' अबूजा ' किस देश की नई राजधानी है ?
नाइजीरिया की

' सैण्डविच द्वीप ' किसका पुराना नाम है ?
हवाई द्वीप का

समुद्र में सबसे अधिक गहराई का बिंदु है -
चैलेन्जर द्वीप

' आदम ब्रिज ' की स्थिति के पास कौन-सा जलडमरूमध्य स्थित है ?
पाक स्ट्रेट

विश्व के किस महाद्वीप में कोई रेगिस्तान नहीं है ?
यूरोप में

हेमावती, अकरावती तथा सिमाशा किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
कावेरी नदी

बंगाल की खाड़ी में गिरते समय ब्रह्मपुत्र नदी का नाम क्या हो जाता है ?
जमुना

' केप केनेवरल ' जहाँ से स्पेश शटल प्रक्षेपित किए जाते हैं, किसके तट पर स्थित है ?
फ्लोरिडा के तट पर

दीर्घ ज्वार कब होता है ?
जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक सीध में आ जाते हैं

' भारत का स्विट्जरलैंड ' किस राज्य को कहा जाता है ?
कश्मीर को

एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौन-सा है ?
याँगत्जी ( चीन )

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
न्यूगिनी द्वीप

मालदीव की आधिकारिक भाषा क्या है ?
दिवेही

' पोंग बाँध ' किस नदी पर बनाया गया है ?
व्यास नदी पर

विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर ग्रीष्मकाल में। दिन की अवधि में बना परिवर्तन होता है ?
वृद्धि होती है

पृथ्वी और सूर्य के बीच कौन-से ग्रह स्थित हैं ?
बुध और शुक्र

किस ग्रहों को सौरमण्डल के ' आन्तरिक ग्रहों' की संज्ञा दी जाती है ?
बुध, शुक्र, पृथ्वी तथा मंगल

ईरी और औण्टेरियो झीलों के बीच कौन-सा विश्वप्रसिद्ध जलप्रपात स्थित है ?
न्याग्रा जलप्रपात

शेयर करे और लाइक करे और किसी भी तरह की कोई सुधार करना हो तो कमेंट करके बताये

रीट की तैयारी भाग 1: प्रमुख क्रांतियां

प्रमुख क्रांतियां :
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
🎾 हरित क्रांति -- खाद्यान्न उत्पादन
🍼 श्वेत क्रांति -- दुग्ध उत्पादन
🐬 नीली क्रांति -- मत्स्य उत्पादन
🎾 भूरी क्रांति -- उर्वरक उत्पादन
🐓 रजत क्रांति -- अंडा उत्पादन
🌾 पीली क्रांति -- तिलहन उत्पादन
🌵 कृष्ण क्रांति -- बायोडीजल उत्पादन
🍒 लाल क्रांति -- टमाटर/मांस उत्पादन
🐋 गुलाबी क्रांति -- झींगा मछली उत्पादन
🍟 बादामी क्रांति -- मासाला उत्पादन
🍊 सुनहरी क्रांति -- फल उत्पादन
🌊 अमृत क्रांति -- नदी जोड़ो परियोजनाएं
🏨 धुसर/स्लेटी क्रांति-- सीमेंट
🍈 गोल क्रांति-- आलु
🌈 इंद्रधनुषीय क्रांति-- सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
🌅 सनराइज/सुर्योदय क्रांति-- इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु
🏌 गंगा क्रांति-- भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु (जोहड़े वाले बाबा/वाटर मैन ऑफ इंडिया/राजेन्द्र सिंह )द्वारा
🎾 सदाबहार क्रांति-- जैव तकनीकी
🌭 सेफ्रॉन क्रांति-- केसर उत्पादन से
🛍 स्लेटी/ग्रे क्रांति--उर्वरको के उत्पादन से
🎋 हरित सोना क्रांति-- -- बाँस उतपादन से
🍡 मूक क्रांति-- मोटे अनाजों के उत्पादन से
🍠 परामनी क्रांति-- भिन्डी उत्पादन से
☕ ग्रीन गॉल्ड क्रांति-- चाय उत्पादन से
👳‍♀ खाद्द श्रंखला क्रांति-- भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
🎾 खाकी क्रांति-- चमड़ा उत्पादन से
🌾 व्हाइट गॉल्ड क्रांति-- कपास उत्पादन से (तीसरी क्रांति)
🚧 N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

*फसलो के उपनाम राजा*

🎾 दालो का राजा -- चना
🍑 फलो का राजा -- आम
🌹 फुलो का राजा -- गुलाब
🌶 मसालो का राजा/प्रकृति का आश्चर्य -- मिर्च
🎾 अनाजों का राजा -- चावल
🎾 मोटे अनाजों का राजा-- ज्वार
🍎 शितोष्ण फलो का राजा -- सेब
🌭 सुखे मेवो का राजा -- बादाम
🎾 चारे कि फसलों का राजा --बरसीम
🎾 जंगो का राजा -- टीक

*फसलों के उपनाम रानी*

🌭 दालों कि रानी -- मटर
🎾 फलों कि रानी -- लीची
🌸 फुलों कि रानी -- ग्लोडियोलस
🍟 मसालों कि रानी -- इलायची
🌽 अनाजों कि रानी -- मक्का
🌾 तिलहनी फसलों कि रानी -- तिल
♨ पेय पदार्थो कि रानी --चाय

Friday, January 12, 2018

कितना पैसा आप के गांव के चोर सरपंच ने खाया उस का पता इस लिंक से लगाओ

अपने अपने गांव पंचायत और जिले के सभी पंचायत में कितना पैसा सरकार का आया है और क्या काम किया और किस काम का कितना पैसा आप के गांव के चोर सरपंच ने खाया उस का पता इस लिंक से लगाओ ओर सरकार के अपने पैसो का सही उपयोग  करे
# अतिमहत्वपूर्ण_जानकारी

http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport

इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ .

यह देखकर हैरान हो गया कि एक छोटे से भी काम के लिए सरकार कितना पैसा देती है. अब हमको जागरूक होने की जरूरत है. सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है. यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगों को बताने लगें, समझ लो आधा भ्रष्टाचार ऐसे ही कम हो जाएगा.

इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे ताकि गांव के लोग अपना अधिकार पा सके. एक बार अवश्य देखे व जाने कितनी मद आपके ग्राम सभा में प्रधानों ने खर्च की है.

जिन इलाकों की सूचनाएं वेबसाइट पर नहीं डाली गई हैं वहां के लोगों से अनुरोध है कि वे अधिकारियों से मिलकर इसे अपडेट करने की मांग करें.

Click here

Thursday, January 11, 2018

विवेकानंद के 8 विचार जो आपको निराशा से दूर कर देंगे

आज स्वामी विवेकानंद जी जन्मदिन हैं. उनके विचार आज भी प्रासांगिक बने हुए हैं. स्वामी जी के विचार किसी भी व्यक्ति की निराशा को दूर कर सकते हैं. उसमें आशा भर सकते हैं. प्रस्तुत हैं स्वामी जी के कुछ ऐसे ही विचार ...
आज स्वामी विवेकानंद जी जन्मदिन हैं. उनके विचार आज भी प्रासांगिक बने हुए हैं. स्वामी जी के विचार किसी भी व्यक्ति की निराशा को दूर कर सकते हैं. उसमें आशा भर सकते हैं. प्रस्तुत हैं स्वामी जी के कुछ ऐसे ही विचार ...


1-उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
2-आप जो भी सोचेंगे. आप वही हो जाएंगे. अगर आप खुद को कमजोर सोचेंगे तो आप कमजोर बन जाएंगे. अगर आप सोचेंगे की आप शक्तिशाली हैं तो आप शाक्तिशाली बन जाएंगे. 
3-एक विचार चुनिए और उस विचार को अपना जीवन बना लिजिए. उस विचार के बारे में सोचें उस विचार के सपने देखें. अपने दिमाग, अपने शरीर के हर अंग को उस विचार से भर लें बाकी सारे विचार छोड़ दें. यही सफलता का रास्ता हैं.
4-एक नायक की तरह जिएं. हमेशा कहें मुझे कोई डर नहीं, सबको यही कहें कोई डर नहीं रखो
5-ब्रम्हाण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से हीं हमारे भीतर मौजूद हैं. हम हीं मूर्खता पूर्ण आचरण करते हैं, जो अपने हाथों से अपनी आँखों को ढंक लेते हैं….. और फिर चिल्लाते हैं कि चारों तरफ अँधेरा है, कुछ नजर नहीं आ रहा है.
6-अगर आप पौराणिक देवताओं में यकीन करते हैं और खुद पर यकीन नहीं करते हैं तो आपको मुक्ति नहीं मिल सकती है. अपने में विश्वास रखो और इस विश्वास पर खड़े हो जाओ, शक्तिशाली बनो, इसी की हमें जरूरत है.
7-ताकत ही जीवन है और कमजोरी मौत है
8-ब्रम्हाण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से हीं हमारे भीतर मौजूद हैं. हम हीं मूर्खता पूर्ण आचरण करते हैं, जो अपने हाथों से अपनी आँखों को ढंक लेते हैं…और फिर चिल्लाते हैं कि चारों तरफ अँधेरा है, कुछ नजर नहीं आ रहा है.

Featured Post

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जब आप कुछ गँवा बैठते है ,तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाएं बल्कि उसके द्वारा प्राप्त शिक्षा का भविष्य में इस्तेमाल करें | – दलाई लामा ज...